Search

पलामू : ग्रामीण बैंक से हाथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख लूटे

Palamu :  पलामू से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पड़वा थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक से हाथियारबंद अपराधियों ने साढ़े पांच लाख लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पड़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. पुलिस बैंक और उसके आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही है. बता दें कि लंबे समय के बाद पलामू क्षेत्र में बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह दिनदहाड़े बैंक में लूट होना सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है.

कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया, फिर पैसे लेकर भागे अपराधी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़वा थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक, लामी पतरा शाखा शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे खुला. जैसे ही बैंक खुला दो लोग बैंक के अंदर घुसे और कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद हथियारबंद अपराधी बैंक से साढ़े पांच लाख लूटकर फरार हो गये. बाथरूम में बंद बैंक कर्मियों ने जब शोर मचाया तो ग्राहकों ने बाथरूम का दरवाजा खोला. बताया जा रहा है कि हाथियारबंद दो अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे. जबकि एक अपराधी बाहर में था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp