Palamu: मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में बीजेपी द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. किसान महापंचायत के माध्यम से बीजेपी सांसद, विधायक एवं पार्टी नेताओं द्वारा नए कृषि कानून के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें-दल-बदल मामला : बाबूलाल को हाइकोर्ट से मिली राहत, अब सक्षम बेंच में होगी सुनवाई
राज्य सरकार पर जमकर हमला
बीजेपी नेताओं ने किसान महापंचायत के बहाने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के राज में उग्रवाद व अपराधी चरम पर है, बेटी,बहन कोई सुरक्षित नहीं है. किसान धान को औने-पौने दाम में बेच रहे हैं. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए यह तीनों कृषि कानून लाए हैं.
इसे भी पढ़ें- आइये चलते हैं जनजातीय स्वाद की रहस्यमयी यात्रा पर, रांची में ही है ये जगह
किसानों को दी गयी नए कृषि कानून की जानकारी
बीजेपी नेताओं ने आगे कहा कि विपक्षियों के द्वारा किसानों को दिग्भ्रमित व बरगलाने का काम किया जा रहा है. किसानों की शंका को दूर करने के लिए प्रखंड स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव में घर-घर जाकर किसानों को कृषि कानून से किसानों को क्या-क्या फायदा होगा इसकी जानकारी दी. नेताओं ने किसानों का जीवन स्तर कैसे सुधरेगा, किसानों को खेती से कैसे आय बढ़ेगी, इसकी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद बीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया, प्रमंडलीय प्रभारी भानु प्रताप साही, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, पांकी विधायक शशि भूषण मेहता, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, विश्रामपुर विधायक राम चन्द्र चन्द्रवंशी, नगर निगम मेयर अरुणा शंकर समेत कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी देखें-