Search

पलामू : छठ व्रतियों ने किया भिक्षाटन,  गोपाल प्रसाद ने फल और दूध का किया वितरण

Palamu :    सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत की तैयारी लेस्लीगंज, पलामू में जोरों-शोरों से चल रही है. इसके अलावा प्रखंड के ढेला, गोपालगंज, कठौंधा, कुराईनपतरा, कोर्ट खास, बाबू दुम्मी, कुंदरी, धनगांव, चौखड़ा, मुंंदरिया सहित अन्य कई गांव में छठ की तैयारी हो रही है. लेस्लीगंज, कोट खास और ढेला में पूजा समिति द्वारा विशेष पंडाल लगाया गया है. छठ घाटों पर साज-सज्जा भी किया गया है. मंगलवार को नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय में व्रतियों  भिक्षाटन करती दिखी.

समाजसेवी गोपाल प्रसाद सोनी ने व्रतियों में दिया पूजन साम्रगी

समाजसेवी गोपाल प्रसाद सोनी और भावी मुखिया प्रत्याशी ने भिक्षाटन कर रही व्रतियों को आम की लकड़ी, नारियल, फल और दूध आदि बांटा. गोपाल प्रसाद सोनी ने लेस्लीगंज, श्रीरामपुर, बाबू दुम्मी, धोबडीहा, अखौरी दुम्मी आदि गांव में छठ व्रतियों के घर-घर जाकर भी पूजन सामग्री का वितरण किया. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/vaishnavi-traders-distributed-fruits-and-worship-materials-among-the-fasting/">पलामू

: वैष्णवी ट्रेडर्स ने व्रतियों के बीच बांटा फल और पूजन सामग्री  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp