Palamu: विश्रामपुर सीओ की गाड़ी की चपेट में आने से बाइकसवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना पलामू- विश्रामपुर सड़क पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
देखें वीडियो
alt="" class="wp-image-47295"/>
घायलों की हुई पहचान
घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सीओ ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया. घायलों में एक की पहचान मेदिनीनगर चैनपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है. घायलों के बताया कि बाइक पर तीनों युवक विश्रामपुर की ओर जा रहे थे. वहीं सीओ की गाड़ी बिश्रामपुर की ओर से आ रही थी. अचानक दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. युवकों ने बताया कि सीओ साहब खुद से गाड़ी चला रहे थे.
Leave a Comment