Palamu : डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को अवैध खनन, भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, आधारभूत संरचना व राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अलग-अलग विभागों के कार्यपालक अभियंताओं व सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में डीसी ने जिले में चल रहे किसी भी प्रकार के अवैध माइनिंग जैसे कोयला, बालू आदि के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिया है. बालू को लेकर डीसी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि पीएम आवास और सरकारी कार्यों के अलावे किसी दूसरे कार्य के लिए बालू ले जा रहे गाड़ियों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई करें. साथ ही सप्ताह में दो दिन अवैध माइनिंग के खिलाप छापेमारी करें, जिसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : रांची : सिलागाईं हिंसा मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, 44 आरोपी बरी
डीसी ने विभिन्न माइंस के प्रतिनिधियों व अंचलाधिकारियों से आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करने पर बल दिया. इसके बाद डीसी ने एनएच 75 व एनएच 98 के कार्यों का जायजा लिया और आ रही परेशानियों को दूर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके अलावे उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की भी समीक्षा की. डीसी ने इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लंबित आवेदनों की जांच 15 दिनों के अंदर सावधानी पूर्वक करने की हिदायत संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने सभी सीओ को दाखिल-खारिज के आवेदनों को तय समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी 10 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरफ्तार

