माहुरी वैश्य समाज के तीसरी बार अध्यक्ष बने मुन्ना भदानी
कई इलाकों में की गई छापेमारी
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बस डिपो साईं मोहल्ला, रेडमा, सिंगरा, बारालोटा के क्षेत्र में अभियान चलाया. जहां कई लोगों के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उन सभी लोगों से जुर्माना लिया गया जो गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे. बता दें कि बिजली विभाग ने एक दिन में कुल 32 हजार रूपये का फाइन काटा है. इसे भी पढ़ें -सदान">https://lagatar.in/formation-of-new-executive-committee-of-sadan-development-council-arun-kashyap-elected-acting-president/38507/">सदानविकास परिषद की नयी कार्यकारिणी का गठन, अरुण कश्यप चुने गये कार्यकारी अध्यक्ष
लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है
कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा ने बताया है कि बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दोषियों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जिसे विभाग के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है. छापेमारी अभियान चलाने से लोगों में डर पैदा हो गया है. लोग अब बिजली की चोरी से डर रहे है. इसे भी पढ़ें -मामूली">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-a-modest-increase-the-sensex-strengthened-by-40-points-nifty-below-15-thousand/38501/">मामूलीबढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के नीचे
ये अभियान समय- समय पर चलाया जाता रहेगा
जिसे बिजली की चोरी मे कमी देखी जा रही है. लगातार छापामारी करने से लोगो के मन में विभाग के प्रति भय भी बना हुआ है. अब बिजली विभाग बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने जा रहा है. जिसे राजस्व की प्राप्ती होगी. और ये अभियान समय- समय पर चलाया जाता रहेगा. जिसे बिजली की चोरी नहीं होगी. और बिजली विभाग को इसका लाभ मिलता रहेगा. इसे भी पढ़ें -लौह">https://lagatar.in/income-tax-department-raids-many-locations-of-iron-company-atirvir/38499/">लौहकंपनी अतिवीर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
Leave a Comment