Search

दानापुर-मसौढ़ी रेलखंड पर पिकअप वैन से टकराई पलामू एक्सप्रेस, ड्राइवर ने कुद कर बतायी जान

Patna : आज सुबह दानापुर-मसौढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा होने से बच गया. जहां रेलवे ट्रैक पर एक पिकअप वैन आ गयी. तभी दूसरी तरफ से आती पलामू एक्‍सप्रेस ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी. वैन के ड्राइवर ने ट्रेन को पास आता देख कूद कर अपनी जान बचायी. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से पिकअप वैन के परखच्‍चे उड़ गए.बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रेन कुछ दूर आगे बढ़कर रुक गयी. इसे भी पढ़ें - नहाय">https://lagatar.in/chhath-mahaparva-started-with-bathing-devotees-eat-sattvik-food/">नहाय

खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व,  व्रती खाती हैं सात्विक भोजन

जीआरपी की टीम ने मलबे को ट्रैक से हटाया

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दानापुर-मसौढ़ी रेल रूट के तारेगना अैर नदवां रेलवे स्‍टेशन के बीच स्थित समपार गुमटी के पास हुआ है. घटना के बाद इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.  इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच कर पिकअप वैन के मलबे को ट्रैक से हटाया. बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिकअप वैन में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था. जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. इसे भी पढ़ें -छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-crpf-jawan-opened-fire-in-sukma-4-killed-three-injured/">छत्तीसगढ़

: सुकमा में CRPF जवान ने की फायरिंग, 4 जवान की मौत, तीन घायल

ट्रेन में फंसी पिकअप  वैन 500 गज दूर तक चली गई

जानकारी के मुताबिक, पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 03348 अप) पिकअप वैन से टकरा गई. ट्रेन में फंसी पिकअप  वैन घटनास्थल से लगभग 500 गज दूर तक चली गई. पलामू एक्‍सप्रेस के चालक की तत्परता और सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. गुमटी मैन ने बताया कि पलामू एक्सप्रेस के आने की सूचना पर गुमटी को बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद पिकअप वैन भलुआ अवैध क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर पहुंच गई. वैन चालक ट्रैक पार करने की कोशिश में था. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर सवार यात्रियों को झटका लगा था. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-8-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।।ननिहाल पहुंचे सीएम।।NIA की रेड।।प्रेमी जोड़े ने मांगी सुरक्षा।।आर्यन को दोबारा समन।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp