यादव CBI मुख्यालय पहुंचे, जमीन के बदले नौकरी मामले में होगी पूछताछ)
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
- बसंत भुईया (उम्र 26 वर्ष), पिता-महेश भुईया, ग्राम-तिसीबार , थाना-नावाजयपुर जिला-पलामू
- रंजय कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता-बुटू यादव, ग्राम-किशुनचक, थाना-भदवर, जिला-गया
- बिरेंद्र कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता-राजेश राम, ग्राम-झांगट, थाना-भदवर, जिला-गया
- छोटू दास (उम्र 34 वर्ष), पिता-कृत राम, ग्राम-कउअल, थाना-छतरपुर,जिला-पलामू
- सुधीर कुमार मेहता (उम्र 47 वर्ष), पिता-बिंदा महतो, ग्राम-चिलही, थाना-बरवाडीह, जिला-पलामू
सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे में लेवी की मांग को लेकर पहुंचे थे उग्रवादी
21 मार्च रात 11 बजे 30-40 हथियारबंद उग्रवादी सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे में लेवी की मांग को लेकर पहुंचे थे. उग्रवादियों ने सबसे पहले मुंशी और ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूरों को बंधक बनाया था. फिर वहां खड़े 5 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था. जिसमें तीन ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया था. आग लगाने के बाद नक्सलियों ने मुंशी से कहा था कि मालिक को भेंट करने के लिए कह देना, हमलोग फिर आयेंगे.छापामारी दल में ये थे शामिल
- ऋषभ गर्ग (भा०पु०से०) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर - सह - पलामू अपर पुलिस अधीक्षक अभियान
- सुरजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विश्रामपुर
- पुअनि शेखर कुमार, थाना प्रभारी छतरपुर
- पुअनि संजय रजक, थाना प्रभारी नावाजयपुर
- पुअनि गौतम कुमार, थाना प्रभारी सदर
- पुअनि दीपक कुमार दास, थाना प्रभारी नावाबाजार
- पुअनि नन्द किशोर दास, अनुसंधानकर्ता नावाबाजार थाना
- पुअनि नीरज कुमार, ओपी प्रभारी किशुनपुर
- तकनीकी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पलामू एवं सशस्त्र बल
शाह ने कहा, उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है, इतिहास में CRPF का अहम योगदान [wpse_comments_template]