Search

पलामू : ग्रामीणों के साथ मिलकर पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, चेहरे पर पोता कालिख

Palamu :  पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में महिला का सिर मुंडवाने और चेहरे पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है. जहां महिला का सिर मुंडवाने में उसका पति भी शामिल रहा. ग्रामीणों ने महिला को सजा देने के लिए ऐसा कदम उठाया है. इसे भी पढ़ें - RBI">https://english.lagatar.in/rbi-monetary-policy-committee-meeting-starts-today-final-decision-will-be-on-april-7/45523/">RBI

की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 7 अप्रैल को होगा अंतिम निर्णय

अपने प्रेमी के साथ रहती थी महिला 

मिली जानकारी के अनुसार महिला चैनपुर थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ कुछ दिनों से रह रही थी. रविवार की रात घर वालों ने उसे प्रेमी के साथ देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर पहले महिला की पिटाई की. उसके बाद सिर को मुंडवा दिया और चेहरे पर कालिख पोत दी.

महिला के चेहरे में कालिख पोत घुमाया 

सिर मुंडवाने और कालिख पोतने के बाद भी जब गांव वालों का मन नहीं भरा तो उसने महिला को पूरे गांव में घुमाया. गांव घुमाने के बाद ग्रामीणों ने महिला को इसके प्रेमी के घर छोड़कर आये. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी. जिसके कारण वो घर और पति को छोड़कर कुछ दिनों से प्रेमी के घर में ही रह रही थी. इसे भी पढ़ें -Bihar">https://english.lagatar.in/bihar-board-bihar-board-10th-result-will-be-released-at-330-pm-tweeted-information/45516/">Bihar

Board : साढ़े 3 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट, ट्वीट कर दी जानकारी

थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर कर रहे जांच 

पूरी घटना की जानकारी जैसे ही चैनपुर थाना को मिली. चैनपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और मामले की छानबीन में जुट गई है.

छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

चैनपुर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली थी कि पति ने अपने पत्नी को सिर मुंडवा दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इसे ज्यादा कुछ बता नहीं रही है. https://english.lagatar.in/corona-update-corona-is-moving-in-jharkhand-active-case-figures-cross-five-thousand-8-broke/45499/

https://english.lagatar.in/corona-update-more-than-1-lakh-patients-of-corona-found-in-24-hours-222-people-died-in-maharashtra/45511/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp