अस्मिता और उलगुलान का प्रतीक है डुंबारीबुरू
यहां होता है बालू का अवैध उठाव
पांकी थाना क्षेत्र में अमानत नदी से तरहसी थाना क्षेत्र में अमानत नदी से सतबरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में औरंगा नदी से हरिहरगंज थाना क्षेत्र से बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में कोयल नदी से मेदिनीनगर में कोयल नदी से इसे भी पढ़ें -TCS">https://lagatar.in/tcss-consolidated-net-profit-over-7-record-for-last-9-years-broken/16539/">TCSका कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी से अधिक वृद्धि, पिछले 9 सालों का रिकार्ड टूटा
पलामू में बालू के तीन मुख्य स्रोत
पलामू में बालू का मुख्य स्रोत औरंगा, कोयल और अमानत नदियां हैं. अमानत और कोयल का बालू बहुत अच्छी क्वालिटी का होने के कारण इसकी डिमांड राज्य के बाहर भी है. इस कारण हाईवा में बालू लोड करके अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. ग्रामीणों की मजबूरी भी है कि सरकार दिये गये प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लिए उनकी बालू की जरूरतों को ट्रैक्टर वाले ही पूरा करते हैं. अगर सरकार द्वारा घाटों की नीलामी कर ग्रामीणों को दे दी जाये, तो बहुत हद तक बालू के तस्करी पर अंकुश लग सकता है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-loss-in-selling-paddy-to-farmers-42-kg-being-filled-in-every-sack-instead-of-40-kg/16522/">पलामू: किसानों को धान बेचने में हो रहा नुकसान, 40 किलो की जगह हर बोरी में भरा जा रहा 42 किलो