Palamu: पलामू की पुलिस ने आज पशुओं से लदे एक कंटेनर को पकड़ा है. जिस कंटेनर में कुल 43 पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ये कार्रवाई पड़वा थाना क्षेत्र में की है. जिसमें वाहन चालक सहित तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अधिकतर मवेशी कंटेनर के अंदर मरे हुए पाये गए थे. पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सात पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.