Search

पलामू पुलिस ने नक्सलियों से लड़ने के लिए स्पेशल टीम का किया गठन

Palamu: पलामू पुलिस अब नक्सलियों एवं अपराधियों को जड़ से खत्म करने में लग गयी है. इसके लिए पलामू एसपी ने QAT स्पेशल टीम का गठन किया है. इस टीम में बीस स्पेशल जवान शामिल हैं. सभी जवानों को सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों के द्वारा स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है.

इसे भी पढ़ें-बेरोजगार">https://english.lagatar.in/unemployed-youth-proclaimed-against-hemant-government-will-campaign-in-madhupur/44432/">बेरोजगार

युवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का किया एलान, मधुपुर में चलाएंगे अभियान

अपराधियों से लड़ने के लिए दिये टिप्स

बता दें कि स्पेशल फोर्स का नाम QAT रखा गया है. इसे क्विक एक्शन टीम कहा जाता है, जो तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेगा. शुक्रवार को इस टीम के सभी 20 जवानों को मेदिनीनगर पुलिस लाइन में एसपी संजीव कुमार और अभियान एसपी विजयशंकर  के द्वारा सामग्री दी गई. एसपी ने सभी जवानों को शुभकामना देते हुए नक्सलियों और अपराधियों से लड़ने के लिए कई टिप्स दिए.

इसे भी पढ़ें- दुमका">https://english.lagatar.in/in-dumka-miscreants-looted-50-thousand-rupees-from-rbl-bank-employee-on-the-strength-of-arms/46256/">दुमका

में RBL बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटे 50 हजार रुपये

स्पेशल फोर्स का नाम QAT टीम

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पेशल फोर्स का गठन किया गया है. इसका नाम QAT टीम रखा गया है. इस टीम के सभी जवानों को अभियान एसपी के विजय शंकर डायरेक्ट ऑपरेट करेंगे. कहा कि इस टीम को विशेष रूप से तैयार किया गया है. ये कई दिनों तक नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ बिना भोजन के लड़ सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इस टीम में और जवानों को शामिल किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp