Palamu : पलामू पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से 2 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के दौरान फायरिंग मामले में 9 अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से 3 पिस्टल, 3 देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, 3 बाइक, स्कूटी और लूट का सामान भी बरामद किया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 17 जनवरी को रेहला में स्वर्ण कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के लिए कारोबारी के दुकान पर 2 राउंड फायरिंग भी हुई थी. डीएसपी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सरगना कवलधारी विश्वकर्मा और आनंद दुबे के साथ-साथ 9 इंटरस्टेट अपराधियों धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें: जेएनयू के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल, 4 छात्र हिरासत में
अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा
गिरफ्तार लोगों में रेहला के मायापुर का अमित, श्याम कुमार, उत्तर प्रदेश के दिव्यांश शुक्ला, आशुतोष दीक्षित, अभिषेक तिवारी, सूरज पासवान और छत्तीसगढ़ का शिवा सत्यम शामिल है. इसी गैंग ने नावा बाजार के कंडा में सीएसपी लूट, उंटारी रोड के ग्राहक सेवा केंद्र, पंडवा में सीएसपी लूट और विश्रामपुर के बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 पिस्टल, 3 देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, 3, बाइक, स्कूटी और लूट का सामान भी बरामद हुआ है.
पुलिस टीम में ये थे शामिल
अपराधियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अजय सिंह, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, विश्रामपुर थाना प्रभारी शशिरंजन, सब इंस्पेक्टर कुणाल कुमार, अलखरंजन चौबे, दीपक दास, नंद किशोर दास, अशोक महतो, नकुल कुमार समेत कई पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी 10 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरफ्तार
[wpse_comments_template]