Search

पलामू पुलिस को 13 इनामी नक्सलियों की है तलाश, चला रहे सर्च अभियान

Sanjeet Yadav

Palamu :  पलामू पुलिस ने नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए पलामू एसपी ने स्पेशल फोर्स टीम का गठन कर लिया है. पलामू पुलिस जिले के 13 इनामी नक्सलियों की तलाश कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी नक्सलियों के टॉप कमांडर विभिन्न शहरों में है और छोटे इनामी नक्सलियों जंगलों में छिपे हुए है. जिस पर राज्य सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है. पलामू के टॉप नक्सलियों पर टोटल 65 लाख का इनाम घोषित किया गया है.

नक्सली समय- समय पर पुलिस को दे रहे चुनौती

झारखंड पुलिस के लिए ये सभी नक्सली सर दर्द बने हुए है. और समय- समय पर पुलिस को चुनौती देते रहे है. पुलिस नक्सलियों को जड़ से खत्म करना चाहती है. पुलिस चाहती है कि सभी बड़े और छोटे नक्सली सरेंडर कर दे. पर नक्सली सरेंडर करने का नाम नहीं ले रहे है. जिसके लिए पुलिस उन सभी को घेरना चाह रही है.

पुलिस चाहती है कि नक्सली आत्मसमर्पण करे

पलामू एसपी संजीव कुमार ने नक्सलियों के लिए कहा कि नक्सली जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे. नहीं तो चलाये जा रहे अभियान के तहत उन्हे गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस के अनुसार इनामी नक्सलियों की सूची में सबसे अधिक माओवादी, उसके बाद टीएसपीसी और जेजेएमपी के नक्सली शामिल हैं. 

पलामू के टॉप नक्सलियों की लिस्ट

पलामू में इनामी नक्सलियों में अधिकतर नाम पांकी, मनातू बिश्रामपुर छतरपुर और हुसैनाबाद के इलाके के हैं. 10 लाख के इनाम वाले तीन,  5 लाख के इनाम वाले सात और 2 लाख और 1 लाख के इनाम वाले 3-3 नक्सलियों के नाम शामिल हैं.

10 लाख इनाम वाले नक्सलियों में आरिफ जी उर्फ शशिकान्त उर्फ सुदेश जी ,रहिमन जी उर्फ कंचन तुरी  ,निरज सिंह खेरवार के नाम शामिल हैं. जबकि 5 लाख में अभिजीत यादव , संजय यादव , नंदकिशोर यादव ,संतोष भूईयाँ , रविंदर यादव ,रामप्रसाद यादव उर्फ प्रसाद यादव के नाम शामिल हैं. 2 और 1  लाख के इनामी वाले में गणेश लोहरा,रविंद्र मेहता, अनिल परहिया के नाम शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp