9 फरवरी को नदी के बालू पर मिला था शव
गौरलतब है कि शहर थानाक्षेत्र के पहाड़ी मुहल्ला निवासी अमजद हुसैन के 17 साल के बेटे मो महताब की हत्या गत सोमवार की रात कर दी गयी थी. मंगलवार की सुबह महताब की लाश घर से कुछ दूरी स्थित कोयल नदी में मिली थी. शव चनवारी घाट के सामने नदी के बालू पर पड़ा हुआ था. महताब की हत्या पत्थर से सिर पर वार करके की गयी थी. हत्यारे ने पहतान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी कुचल दिया था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के एक दोस्त को हिरासत में लिया था. इसे भी पढ़ें- संजय">https://lagatar.in/sanjay-seth-wrote-letter-to-home-minister-cbi-should-investigate-suraj-dubey-murder-case/25551/">संजयसेठ ने गृह मंत्री को लेटर लिख कहा – CBI से करायें सूरज दुबे हत्याकांड की जांच
रात को फारूख घर से बुलाकर ले गया था
मो महताब शहर के एक पानी प्लांट में काम करता था. उसके चचेरे भाई शाहिद हुसैन ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे महताब प्लांट से काम कर घर लौटा था. इसी बीच पहाड़ी मुहल्ले का ही फारुख घर आया और महताब को साथ ले गया. दोनों दोस्त थे. जब महताब सुबह तक घर नहीं आया, तो उसकी मां ने उसका पता लगाने के लिए कहा. खोजबीन के दौरान ही नदी किनारे बालू पर महताब की लाश पड़ी मिली. घटना की जानकारी शहर थाना को दी गयी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा. महताब को साथ लेकर जाने वाले फारुख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो गया. इसे भी देखें-