Palamu : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में 27 मार्च को पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पलामू पुलिस इस हत्याकांड मामले की तहतक पहुंच चुकी है. जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी का खुलासा करेगी. पलामू पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. राजमोहन पोलू की जब हत्या हुई थी, उस समय वहां चार लोग मौजूद थे. हत्या के बाद दो लोग वहां से भाग गये थे. पुलिस इन लोगों से भी पुलिस पुछताछ कर रही है.
विवाद के बाद राजमोहन पोलू को मारी थी गोली
सूत्रों के अनुसार, पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू के घर में तीन दिनों से बिजली नहीं था. राजमोहन पोलू ने बिजली जोड़ने के लिए मिस्त्री को बुलाया था. इस दौरान राजमोहन पोलू का किसी से विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सामने वाले ने राजमोहन पोलू और बिजली मिस्त्री राकेश कुमार दास की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से बिजली का तार का बंडल, टूटी हुई रायफल और दो खोखा बरामद किया है.
[wpse_comments_template]