Palamu : झारखंड पुलिस लगातार ही पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाती रही है. झारखंड में हो रहे पशु तस्करी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. आज सुबह पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पलामू पुलिस कार्रवाई करते हुये. 16 कंटेनर, तीन पिकअप , दो बोलेरो को जब्त किया है साथ ही पशु तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : एक महीने पहले चोरी हुई बाइक पुलिस ने किया बरामद, चोर को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पलामू पुलिस ने जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम से सभी को पकड़ा है. पलामू Asp के विजय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना आधार पर कार्रवाई की गयी है. तस्कर 16 कंटेनर में पशुओं को भरकर औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चेक पोस्ट पर छापेमारी अभियान चलाया. मेदिनीनगर से पांच कंटेनर के साथ पशु लदा गाड़ी जब्त किया गया है. जब्त गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ के बाद पता चला कि कई गाड़ी चेगौना धाम के पास खड़ा किया गया है. जिसके बाद पुलिस चेगौना धाम पहुंचे. पुलिस को आता देख तस्करी के लिए उपयोग हो रही गाड़ी भागने लगी, पुलिस ने भागती गाड़ी का पीछा कर 11 कंटेनर, तीन पिकअप और बोलेरो को जब्त किया. पूरे कार्रवाई में 20 से अधिक सरगना को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : अपराध की योजना बना रहे चार लोग गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई विस्फोटक बरामद
तस्करों से हो रही पूछताछ
पुलिस ने बता कि माफियाओं ने हमारे जवान को रौंदने की भी कोशिश भी की. लेकिन हमने कर्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त कंटेनर और वाहन में 500 से अधिक पशु होने की संभावना है. जिसमें आधा से अधिक दुधारू गाय है. गिरफ्तार कर पशु तस्करों के पास से सभी पशु को मुक्त किया गया है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड : वाटर चार्ज में होगी बढोत्तरी, 1000 लीटर का 5 रुपए से बढाकर 9 रूपए होगा