Search

पलामू: रंगदारी को लेकर पूजा ईंट भट्ठा के मजदूरों से मारपीट, JJMP संगठन पर आरोप, हथियार बरामद

Palamu: जेजेएमपी संगठन के लोगों ने ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों से बीती रात मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि भट्ठा मालिक से लेवी को लेकर की मारपीट की गई है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के झारखंड-बिहार की सीमा पर पूजा ईंट भठ्ठा की घटना है. ईंट भट्ठा मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस को आता देख सभी भाग गये. लेकिन अपने पीछे हथियार और पर्चा छोड़कर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.  

इसे भी पढ़ें- पलामू">https://english.lagatar.in/palamu-police-is-searching-for-13-rewarded-naxalites-running-search-operation/48024/">पलामू

पुलिस को 13 इनामी नक्सलियों की है तलाश, चला रहे सर्च अभियान

रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने पर मारपीट

दरअसल पूजा ईंट भट्ठा के मालिक से लेवी नहीं मिलने पर जेजेएमपी संगठन के लोगों द्वारा बीती रात मारपीट की गई. ईंट भट्ठा मालिक की सूचना पर घटनास्थल पर हुसैनाबाद पुलिस पहुंची थी. पुलिस को आते देख भागने के क्रम में नक्सली दो हथियार, चार कारतूस और पर्चा के साथ वर्दी छोड़ कर फरार हो गये. हुसैनाबाद डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- पलामू">https://english.lagatar.in/palamu-police-formed-special-team-to-fight-naxalites/47810/">पलामू

पुलिस ने नक्सलियों से लड़ने के लिए स्पेशल टीम का किया गठन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp