Panki (Palamu) : पांकी मुखिया संघ के अध्यक्ष सह तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पांडे उर्फ जितेंद्र पांडे को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब गोली मार दी. गोली उनके बाये हाथ में लगी है. आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें पांकी सीएचसी ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर हॉस्पिटल डालटेनगंज रेफर कर दिया है. जितेंद्र पांडेय तेतराई पंचायत के मुखिया व अलबेला बस के मालिक हैं. अपराधियों ने उन्हें गोली पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित तेतराई पुल के समीप मारी. सूचना मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बताया जाता है कि मुखिया राजेंद्र पांडे तेतराई पुल के पास वकील राम की दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया को लक्ष्य कर चार गोलियां चलायीं. जिसमें से एक गोली उनके बांह में लगी है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/arvind-kejriwal-on-ed-remand-for-6-days-ed-will-interrogate-till-28/">BREAKING
: 6 दिनों की ईडी रिमांड पर अरविंद केजरीवाल, 28 तक ईडी करेगी पूछताछ [wpse_comments_template]

पलामू : पांकी मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे को अपराधियों ने मारी गोली
