Palamu: पलामू जिला के मेदिनीनगर में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोगों की समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सभी लोगों ने मंत्री से मुलाकात की. साथ ही उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया है कि मेदिनीनगर का आधा हिस्सा बैरिया, निमिया, हमीदगंज, आबादगंज व सुदना पहले से ही ड्राई जोन में थे. लेकिन इस साल पड़ रही अधिक गर्मी व वर्षा नहीं होने से रेड़मा, चियांकी बारालोटा सिंगरा भी ड्राई जोन बनने की कगार पर हैं. साथ ही गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. सभी तालाब, नहर, कुएं सूख गए हैं. अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के साथ प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन तिवारी, अनुशासन प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रदेश संरक्षक आशीष भारद्वाज, प्रमंडलीय संरक्षक राकेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विकास दूबे, अनिल दूबे, फोटू दूबे, कौशल किशोर शुक्ला व सोनू दूबे मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:ओडिशा के CM ने अधिकारियों को दिये निर्देश, गर्मी को ध्यान में रखकर रथ यात्रा से जुड़े इंतजाम करें
Leave a Reply