Search

पलामू : बूथों पर बहाल करें मूलभूत सुविधाएं, व्हीलचेयर की भी रखें व्यवस्था : डीसी

डीसी ने की लोस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

Medininagar : पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का निबंधन, एएसडी वोटर वेरिफिकेशन, सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन, ईपी जेंडर रेश्यो वेरिफिकेशन आदि की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने एएसडी(अब्सेंट,शिफ्टेड या डेड) वोटरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये साथ ही आवश्यकतानुसार फॉर्म 7 भरकर उचित कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने अंतिम रूप से नामांकन के आखिरी दिन वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप के वितरण के बाद एएसडी को मार्किंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीएलओ सुपरवाईज़र को प्रत्येक बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके अलावे बीएजी व वीएएफ को क्रियाशील करने व उनके साथ बैठक करने के भी निर्देश दिये.

योग्य मतदाताओं का 12 डी फॉर्म भरना सुनिश्चित करें : डीसी

बैठक में उन्होंने एवीएससी व एवीपीडी मतदाताओं का आवश्यकता अनुसार सर्वेक्षण करते हुए उन सभी का 12 डी फॉर्म भरने के निर्देश दिए. इसके अलावे सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया.

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान पर भी हुई बैठक

सभी बीएलओ सुवरवाईजर के साथ बैठक के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान की बैठक की. जिसमें सभी एआरओ व एईआरओ उपस्थित रहे. डीसी ने सभी से कम्युनिकेशन प्लान, रुट चार्ट प्लान, वाहनों की उपलब्धता की जानकारी ली और कई निर्देश दिये. इसके साथ ही सभी वैसे स्थान जहां इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाने की आवश्यकता है, उसकी सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी को वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल करने पर जोर दिया साथ ही सभी को अन्य दूसरों लोगों को भी एप इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित करने की बात कही.

डीसी ने जीएलए कॉलेज में स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का लिया जायजा

सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को शहर के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज मेदिनीनगर पहुंच स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शिता व सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने की दिशा में संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने काउंटिंग हॉल में कुर्सी, टेबल, बिजली, एसी, पंखा, इत्यादि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने विधानसभा वाइज स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हॉल के भवनों का निरीक्षण करते हुए मैप अनुसार व्यवस्था बहाल से संबंधित जानकारी ली व भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को ससमय चुनाव से संबंधित तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हॉल में लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था, सुरक्षाबलों के रहने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं. कॉलेज परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रवि आनंद, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त जावेद हुसैन, हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एसडीओ गढ़वा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, डीएसओ प्रीति किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-government-gives-z-category-security-to-sita-soren/">केंद्र

सरकार ने सीता सोरेन को दी जेड श्रेणी की सुरक्षा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp