Search

पलामू : चैनपुर में संचालित अवैध स्टोन माइंस को किया गया सील

Palamu : पलामू जिले के प्रशिक्षु ईएएस सह सहायक समाहर्ता दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने गुरुवार सुबह चैनपुर के चांदो में संचालित अवैध स्टोन माइंस को सील कर दिया. इसे भी पढ़ें - WHO">https://lagatar.in/who-experts-say-there-is-no-threat-to-astrazeneca-vaccine-it-is-completely-safe/38941/">WHO

के विशेषज्ञों ने कहा, एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से कोई खतरा नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित  

स्थानीय लोग काफी समय से शिकायत कर रहे थे 

सहायक समाहर्ता शेखावत ने बताया कि चैनपुर के चांदो के स्थानीय निवासियों द्वारा काफी समय से इस माइंस के बारे में शिकायत की जा रही थी. ग्रामीणों की शिकायत थी कि यह माइंस अवैध रूप से संचालित हो रहा है. गांव के काफी नजदीक पर ही संचालित किया जा रहा है. जिससे ब्लास्टिंग के दौरान कई बार ग्रामीणों को कई तरह का नुकसान होता है. इसे भी पढ़ें -बंगाल">https://lagatar.in/bengal-jhargram-82-year-old-woman-casts-first-vote-for-assembly-elections/38914/">बंगाल

: विधानसभा चुनाव के लिए झारग्राम की 82 साल की महिला ने डाला पहला वोट

सहायक समाहर्ता ने स्टोन माइंस का निरीक्षण किया

जिसे लेकर सहायक समाहर्ता ने गुरुवार सुबह स्टोन माइंस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यह माइंस तय मानकों के खिलाफ संचालित किया जा रहा है. वहीं इसके संचालन से एयर पोलूशन भी अत्याधिक हो रहा है. जिसके आधार पर स्टोन माइंस को सील कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -सोने">https://lagatar.in/gold-prices-rose-by-rs-60-silver-fell-near-200-know-todays-rate/38942/">सोने

का भाव 60 रुपये बढ़ा, चांदी 200 के करीब लुढ़की, जानें आज का रेट

चैनपुर के मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का भी किया निरीक्षण

सहायक समाहर्ता ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के मानसिक,शैक्षणिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस बच्चों के पोषण को लेकर है,ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हो और जो कुपोषण के शिकार हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसे भी पढ़ें -फटी">https://lagatar.in/navya-naveli-gave-advice-to-cm-rawat-to-change-his-mind-on-the-statement-of-ripped-jeans/38925/">फटी

जींस वाले बयान पर नव्या नवेली ने सीएम रावत को दी सोच बदलने की नसीहत

आंगनबाड़ी केंद्रों को ज्वायफुल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है

इन आंगनबाड़ी केंद्रों को ज्वायफुल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहरी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों की तरह खेल-खेल में पढ़ सकेंगे. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई है. इस दौरान सहायक समर्थन ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था का भी अवलोकन किया. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/bjps-brainstorm-on-west-bengal-nadda-and-shah-hold-marathon-meeting-with-core-group/38928/">पश्चिम

बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान  नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp