Hussainabad: हुसैनाबाद प्रशासन द्वारा अवैध खनन और ओवेलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, बीती रात हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी सह आईएएस पीयूष सिन्हा एवं अंचल अधिकारी हुसैनाबाद पंकज कुमार ने अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की, जिसमें हुसैनाबाद के दंगवार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल बिगहा गांव के पास झारखंड – बिहार सीमा के समीप कररबार नदी से अवैध बालू लदे बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर को जब्त किया है, हुसैनाबाद शहर स्थित जपला रेलवे ओवरब्रिज से पत्थर डस्ट ओवेलोडिंग कर जा रहे ट्रैक्टर को अंचल अधिकारी ने रात में जब्त किया, दोनों जब्त ट्रैक्टर को हुसैनाबाद थाने को सौंप कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया.
बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर
सनद रहे कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों ऐसे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर और अन्य वाहन खुलेआम दिन के उजाले में सड़क पर दौड़ रहे हैं, चाहे वह किसी भी कार्य में लगे हों. लेकिन संबंधित विभाग ऐसे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई नही करती है. इस बात पर हुसैनाबाद अंचल अधिकारी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन अगर सड़क पर आते जाते पकड़े जाने पर उसे जब्त कर के विभाग को सूचित कर दिया जाएगा, बिना नंबर के जो भी ट्रैक्टर या कोई अन्य वाहन चला रहे है अपनी वहान पर रेजिस्ट्रेशन नंबर चढ़वा ले अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.तीसरा ट्रैक्टर को हुसैनाबाद थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल और एसआई शशि शेखर पांडेय सहित पुलिस बल के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध बालू लदे बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया, पकड़े गए ट्रैक्टर को पुलिस थाना लाकर अग्रतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur : स्वर्णरेखा नदी से 15 घंटे बाद बरामद किया गया दानिश का शव
Leave a Reply