- मुखिया ने पिछले डेढ़ माह पहले ही बिजली विभाग को लिखा था पत्र
- लेकिन विभाग ने पोल को नहीं कराया दुरुस्त
Palamu : जिले के उंटारी रोड प्रखंड के जोगा गांव में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के पोल पिछले दो माह से जर्जर अवस्था में हैं. इसकी वजह से कभी भी अनहोनी या बड़ा हादसा हो सकता है. मुखिया कमला देवी ने करीब डेढ़ माह पहले ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पोल बदलने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन अब तक विभाग ने जर्जर पोल को नहीं बदला गया.
ट्रांसफॉर्मर के पोल के गिरने से बिजली की हो सकती है समस्या
सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्णा पाल ने कहा कि अगर ट्रांसफॉर्मर के पोल नहीं बदला गया तो तेज आंधी-तूफान आने पर यह गिर सकता है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ट्रांसफॉर्मर का पोल गिरने पर बिजली का संकट भी पैदा हो सकता है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. उन्होंने बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर के पोल को जल्द बदलने की मांग की. [wpse_comments_template]