: महिला का शव निकलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव

पलामू : तस्करी कर मवेशियों को ले जा रहा ट्रक जब्त

Anuj Kumar Mohammadganj (Palamu) : शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत भीम बराज पुल से एक अवैध रूप से तस्करी कर मवेशियो से लदा एक मिनी ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मिनी 407 ट्रक (संख्या jh 01dt 1509 ) गढ़वा की ओर से आ रहा था. भीम बराज के पुल की दूसरी तरफ लगे बैरिकेडिंग को खोल कर पार कर गया.जबकि दूसरी तरफ बैरिकेडिंग में आकर फंस गया. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-angry-villagers-pelted-stones-as-soon-as-the-womans-body-came-out/">जामताड़ा
: महिला का शव निकलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव
: महिला का शव निकलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव