Anuj Kumar
Mohammadganj (Palamu) : शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत भीम बराज पुल से एक अवैध रूप से तस्करी कर मवेशियो से लदा एक मिनी ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मिनी 407 ट्रक (संख्या jh 01dt 1509 ) गढ़वा की ओर से आ रहा था. भीम बराज के पुल की दूसरी तरफ लगे बैरिकेडिंग को खोल कर पार कर गया.जबकि दूसरी तरफ बैरिकेडिंग में आकर फंस गया.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा : महिला का शव निकलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव
चालक फरार
ट्रक फंसे होने की सूचना पाकर बराज की सुरक्षा में तैनात प्रतिनियुक्त होमगार्ड कर्मी ट्रक के पास पहुंचे तबतक चालक सहित अन्य फरार होने में कामयाब हुए.होमगार्ड के जवानों ने इसकी सूचना मोहम्मदगंज थाने को दी.सूचना प्राप्त होते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच पर मवेशी लदे ट्रक को जब्त कर थाने ले आए. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एक दर्जन मवेशी जब्त किये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
[wpse_comments_template]