Palamu: मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र के सहाय मार्केट में मुरारी ज्वेलर्स दुकान में लूट पाट की घटना में शामिल दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 20 सितम्बर को मुरारी जेलवेर्स दुकान से लूटपाट हुई थी. उक्त मामले में इसके पहले भी पुलिस ने 4 अपराधियो को गिरफ्तार किया था. इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपीओ विजय शंकर ने बताया कि ज्वेलर्स लूटकांड में पांकी थाना क्षेत्र से कन्हैया मिस्त्री और रमेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी देखें …
इसे भी पढ़ें- 5 TPC उग्रवादी गिरफ्तार, राजधानी में की थी पोस्टरबाजी
अभी भी दो अपराधी हैं फरार
एसडीपीओ विजय शंकर ने बताया कि इस लूटकांड में अभी भी दो अपराधी फरार चल रहे हैं. उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कन्हैया मिस्त्री का आपराधिक इतिहास रहा है,वह हत्या और अपहरण जैसे मामलों में भी संलिप्त रहा है. उसके खिलाफ पांकी थाना में चार और रांची के सुखदेवनगर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. दोनों अपराधी कई दिनों से फरार चल रहे थे. छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु पुलिस अंवर निरीक्षक संजय कुमार रजक, सौरभ कुमार, सहायक अंवर निरीक्षक रेवा शंकर राणा,सहीत अन्य जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- सभी गाड़ियों से नेम बोर्ड हटाने की दिशा में हो कार्रवाई- हाईकोर्ट