Search

पलामू : जंगल के समीप बम फटने से महिला घायल

Palamu : पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत के ग्राम मतनाग में जंगल समीप एक बम फटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.घायल महिला की पहचान महेंद्र यादव की पत्नी बसंती देवी के रूप में की गई है इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-day-of-struggle-for-the-people-of-aries/39817/">आज

का राशिफल: मेष राशि के लोगों के लिए संघर्ष का दिन

सुअर का शिकार के लिए बम लगाया गया था 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बम सुअर के शिकार के लिए लगाया जाता है. जब जंगल में सुअर आते है तो बम से उसे घायल किया जाता है. क्षेत्र में जंगली सुअरों का शिकार तेजी से किया रहा है.कुछ लोग शौकिया तो कुछ खाने के लिए शिकार कर रहे हैं. खतरनाक जानवर होने से इनको मारना आसान नहीं होता है. इसके साथ इनको मारने पर प्रतिबंध भी है. इसलिए इनके शिकार के लिए नया तरीका ईजाद किया गया है. सुगंधित पदार्थ के साथ देशी बम का इस्तेमाल किया जाता है. सुअरों के पदचिह्नों के स्थान पर इन बमों को रख दिया जाता है. जानवर इसकी सुगंध से वहां आ जाते हैं. वे इसे खाने की वस्तु समझते हैं. मुंह में डालते ही यह विस्फोट के साथ फट जाता है और वे वहीं गिर जाते हैं.

इस तरह से बम लगाने से ग्रामीणों को होगा नुकसान

लोगों ने बताया कि कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है. जिसे जानवर समेत ग्रामीणों को भी नुकसान होता है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम अबतक नहीं उठाया गया है.  इसमें स्थानीय लोग ने बताया कि जंगलों में पांव तले आने से बम फटा है. जिसे महिला बम का शिकार हुई है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-will-be-hot-summer-and-cloudy-clouds-know-how-the-temperature-will-be/39768/">आज

रहेगी उमस भरी गर्मी और छाये रहेंगे बादल, देखें तापमान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp