Medininagar: पाटन प्रखंड के पचकेडिया पंचायत सचिवालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत उद्यान विकास योजना द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण 55 महिला समूह को दी गई. कार्यक्रम जिला उद्यान विभाग के अंतर्गत आदिवासी कृषक कल्याण विकास समिति द्वारा आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम पंचायत का मुखिया बसंती देवी एवं प्रखंड उद्यान मित्र सुधांशु रंजन सिंह के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं को सब्जी की खेती पपीता की खेती अदरक की खेती पर प्रशिक्षित की गई.
मुखिया ने कहा कि यह प्रशिक्षण को अच्छे से समझें और अपने खेतों में उतारने का काम करें. ताकि आपके पंचायत का एक मॉडल गांव के रूप में विभाग सरकार चयन कर सके. सुधांशु ने कहा की यह प्रशिक्षण काफी लाभकारी है. उन्होंने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया और योजना में आगे बढ़कर योजना का लाभ लेने को कहा. साथ ही सब्जी की खेती, फूलों की खेती, बागवानी, स्ट्रॉबेरी, मशरूम की खेती व अदरक की खेती के बारे में विस्तार से बतायाय
सुधांशु ने इसमें होने वाले नुकसान और फायदे के बारे में भी बताया. कहा कि महिलाएं आज आगे बढ़ चढ़कर हर क्षेत्र में हिस्सा ले रही हैं. वैसे ही खेती से भी एक छोटा व्यवसाय कर अपने घर को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकते हैं. जिससे यह उद्यान विभाग से संचालित योजना आपके लिए बहुत लाभकारी होगा. कार्यक्रम में मुखियापति भरत मांझी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, बबिता देवी, अजमेरी बीवी, लक्ष्मी बाला, निर्मला देवी, मुन्नी देवी, सुमन देवी, चिंता देवी, सरिता देवी इत्यादि कृषक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3