: सशस्त्र हमलावरों ने बसों, ट्रकों से उतार कर 23 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी
रेस्क्यू के नाम पर वन विभाग कर रही है सिर्फ खानापूर्ति- ग्रामीण
https://lagatar.in/panic-among-villagers-due-to-threat-from-herd-of-27-elephants-in-bhandra-for-the-5th-time-forest-departments-efforts-inadequate/hathi2/"rel="attachment wp-att-939399">
alt="xc " width="600" height="400" /> भंडरा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि विगत चार महीने से लगातार जंगली हाथियों के झुंड ने गरीबों के घर ध्वस्त कर दिए हैं.साथ ही किसानों के फसलों को रौंदकर कमर तोड़कर रख दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक जंगली हाथियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए वन विभाग द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू महज खानापूर्ति बनकर रह गया है. यदि वन विभाग सकारात्मक भूमिका निभाता तो अभी तक जंगली हाथियों के इस झुंड को नियंत्रित और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा सकता था, लेकिन वन विभाग हाथियों को रेस्क्यू करने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. गांव वालों का कहना है कि शाम ढलने के बाद शुरू हुई रेस्क्यू आधे घंटे से 45 मिनट में ही खत्म हो जाता है. ग्रामीणों के अनुसार, लगातार गजराजों की टोली द्वारा किसानों के फसलों एवं घरों को तोड़फोड़ करने से अबतक 25 लाख रूपये से भी अधिक का नुकसान हो चुका है, इसके बाद भी वन विभाग की टीम कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि रेस्क्यू के नाम पर वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, जिसका खामियाजा किसानों और गरीब परिवार को भुगतना पड़ रहा है.
दहशत से रात जागने को मजबूर हैं ग्रामीण, चैन की नींद सो रही है वन विभाग
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड रात के समय में जब से जंगल से निकल कर भंडरा क्षेत्र में पहुंचा है, लोग दहशत और खौफ से रतजगा करने को मजबूर हैं. यहां पर वन विभाग के लचर रवैया से क्षेत्र वासियों में दिन ब दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि भंडरा क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात बरकरार है और वन विभाग की टीम कुंभकर्ण की गहरी नींद में सोई हुई है, इससे क्षेत्र वासियों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें -अलकायदा">https://lagatar.in/bablu-khan-close-to-al-qaeda-suspected-terrorist-dr-ishtiaq-reached-ed-office-will-be-interrogated-regarding-funding/">अलकायदाका संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक का करीबी बबलू खान पहुंचा ईडी ऑफिस, फंडिंग को लेकर होगी पूछताछ [wpse_comments_template]