Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा काफी सुर्खियों में हैं. इन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में इन्हें संथाल का सुपर सीएम भी कहा जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी सांहेबगंज जिला में सुनियोजित तरीके से राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, खनिज सम्पदा की लूट की बात विधानसभा में उठा चुके हैं. महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के मौत के मामले में भी पंकज मिश्रा का नाम सामने आया है.
लगातार के प्रमुख संवादताता प्रवीण कुमार ने पंकज मिश्रा से बात की
साहेबगंज के पुलिस पदाधिकारी की वायरल ऑडियो में भी पंकज मिश्रा का नाम बार-बार लिया जा रहा है. ऑडियो में कहा जा रहा है कि जिले में छोटे से बड़े सरकारी पदाधिकारियों की पोस्टिंग और तबादला पंकज मिश्रा ही कराते हैं. ऐसा नहीं है कि पंकज मिश्रा पर पहली बार ऐसे आरोप लग रहे हैं. इससे पहले भी पाकुड़ के पत्थर कारोबारी के साथ भी इनका ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें साफ तौर से पंकज मिश्रा को धमकी देते हुए सुना जा रहा था. पंकज मिश्रा पर यह भी आरोप है कि उनपर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने से बचती है. इन तमाम तरह के आरोपों को लेकर लगातार के प्रमुख संवादताता प्रवीण कुमार ने पंकज मिश्रा से बात की.
जानिए क्या कहा पंकज मिश्रा ने
पंकज मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए लगातार से कहा कि बीजेपी वाले समय—समय पर हमपर कई अरोप लगाते रहते हैं. रूपा तिर्की के आत्महत्या के मामले में भी मेरा नाम घसीटा गया. इलाके में पत्थर, कोयला और बालू के करोबार में भी मेरा नाम घसीटा जाता है. पुलीस पदाधिकारी की वायरल ऑडियो में भी मेरा नाम लाया जा रहा है. वायरल ऑडियो में जिस पुलिस पदाधाकिरी रामहरीश निराला की आवाज बतायी जा रही है, उन्होंने वीडियो जारी कर ऑडियो को फर्जी बताया है. ऑडियो में किसकी आवाज है, यह जांच का विषय है. वायरल ऑडियों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. मेरे खिलाफ जो अरोप लगाये जा रहे है, लोगों को उनका प्रमाण भी देना चाहिए. मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देख बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश मिलकर प्रोपगंडा तैयार कर रहे हैं. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप अगर सही पाए गए तो मैं खुद को राजनीति से अलग कर लूंगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हूं.
सवालः साहेबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि आपके (पंकज मिश्रा) के संरक्षण में अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है.
जबाब: यह बीजेपी वालों की चाल है. हमारी बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी बौखला गयी है. कोयला, बालू और पत्थर के अवैध कारोबार में मेरा नाम घसीटा जा रहा है.
सवालः आप के ही इशारे पर पुलिस सिर्फ उन्हीं ट्रकों को पकड़ती है, जिसका पेपर सही रहता है. बाकी बिना कागज वाले ट्रकों को आसानी से जाने दिया जाता है.
जबाब: यह बेबुनियाद आरोप है. प्रशासन अपना काम करता है, जिसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है. सभी विधायक और संसद का एक प्रतिनिधि होता है. उसी तरह मैं भी हेंमत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि हूं.
सवालः आपके ही इशारे पर अवैध कोयला लदे ट्रकों को पुलिस की गाड़ी एक्सकॉर्ट कर ले जाती है.
जबाब: पुलिस क्या करती है मैं नहीं जानता. पुलिस अपना काम करती है.
सवालः एक ऑडियो वायरल है. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी और एक जलपोत कारोबारी आपके बारे बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि जिले के सभी आला अधिकारियों की पोस्टिंग आपके के कहने पर होती है.
जबाब: ऑडियो की सच्चाई की जांच होनी चाहिए. अगर ऑडियो पुलिस पदाधिकारी का है तो सभी बातों का प्रमाण मांगा जाए. अनरगल बात करने वाले पुलिस पदाधिकारी को दंडित किया जाना चाहिए.
सवालः आपने पूर्व थाना प्रभारी मिर्जा चौंकी के प्रभारी रामहरीश निराला से पांच लाख रुपए लिए हैं, उनकी पोस्टिंग के लिए. रामहरीश निराला से पैसे लेने के बावजूद आपने उनकी पोस्टिंग नहीं करायी.
जबाब: पुलिस पदाधिकरी अपना वीडियो जारी कर ऑडियों को फर्जी बता चुके हैं. इसमें हत्या के अरोपीयों को बचाने की बात कही जा रही है. ऑडियों सच है यह झूठ यह तो जांच में ही सामने आयेगा. लेकिन हत्या के मामले की जांच जरूर होनी चाहिए.
Leave a Reply