Search

पांकी : लूटपाट के दौरान कारीमाटी घाटी की खाई मे गिरा ट्रक

Panki, Palamu:  बालूमाथ स्टेट हाईवे सड़क के कारीमाटी घाटी में बीती रात कार सवार यात्रियों से जमकर लूटपाट व मारपीट की गई. इस दौरान लुटेरों द्वारा फायरिंग की भी बातें कही जा रही है. इस दौरान ट्रक चालक के भागने के क्रम मे चालक मुर्तजा अंसारी को पैर मे गोली लगी है. उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर मे भर्ती कराया गया है. कारीमाटी से गुजर रहा एक ट्रक भी अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरा. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-devotees-kept-diving-into-the-ocean-of-bhajans-during-bhado-amavasya-festival/">चांडिल

: भादो अमावस्या महोत्सव में भजनों के सागर में गोते लगाते रहे श्रद्धालु
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp