Search

पांकी : दो फरार वारंटियों को पुलिस ने दबोचा, गया जेल

Panki, Palamu: पांकी थाना पुलिस ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. अजय कुमार रविदास और सूरज कुमार उर्फ गुरुदेव दोनों पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि गत वर्ष अक्टूबर माह में खाप ग्राम में प्रेम प्रसंग के मामले में अपने देवर शंभू भुइयां की हत्या करने के मुख्य आरोपी उर्मिला कुंवर को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. उसने हत्याकांड में अपने प्रेमी अजय कुमार और उसके साथी की संलिप्तता स्वीकार की थी. ये दोनो अभियुक्त तभी से फरार थे. इसे भी पढ़ें-31">https://lagatar.in/india-alliance-rally-at-ramlila-maidan-in-delhi-on-31st-kalpana-soren-will-also-attend/">31

को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली, कल्पना सोरेन भी होंगी शामिल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-I-nnnn-1-3.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp