Search

पांकी : तेतराई पंचायत के ग्रामीणों ने डीसी से की आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

Panki (Palamu) : पांकी प्रखंड के तेतराई पंचायत के ग्रामीणों ने पलामू डीसी को लिखित आवेदन देकर आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पांडेय, चंदन सिंह, विकास कुमार सिंह, बनारस सिंह सहित सैकड़ों ने इस बाबत सदर एसडीओ, पांकी अंचलाधिकारी से भी लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि तेतराई बलियारी मोड़ से अमर राम के घर तक सड़क एवं नकटी आहर के पईन का अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है. इन जगहों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सड़कों पर गंदा पानी बहाया जा रहा है. नकटी आहर तेतराई पंचायत में स्थित है. आहर में अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है. जिससे दर्जनों गरीब-परिवारों के घर में बरसात के समय पानी घुस जाता है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें : भागलपुर">https://lagatar.in/sensation-due-to-triple-murder-in-bhagalpur/">भागलपुर

में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नतिनी को गोली मारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp