Search

पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने की ठानी, लालू से लगायी अंतिम गुहार...

Bihar :    लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. बिहार में महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. सबसे हॉट लोकसभा सीट पूर्णिया राजद के खाते में चली गयी है. राजद ने इस सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब पूर्णिया के बाहुबली नेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की ठान ली है. उन्होंने 4 अप्रैल को इस सीट पर नामांकन करने का ऐलान किया है. नामांकन के ऐलान के साथ ही पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूर्णिया सीट पर फिर से विचार करने और उसे कांग्रेस के लिए छोड़ने का आग्रह किया है.

पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से 4 अप्रैल को नामांकन करने का किया ऐलान

पूर्णिया के बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर रात एक्स पर लिखा कि देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं. उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें! उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से फिर से आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें. इस सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ दें.

पप्पू यादव की पूर्णिया से चुनाव लड़ने और कांग्रेस का झंडा लहराने की जिद

बता दें कि बिहार में महागठबंधन ने 29 मार्च को सीट बंटवारे का ऐलान किया था. इसके थोड़ी देर के बाद ही पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि सीमांचल कोसी जीतकर देश में कांग्रेस सरकार बनायेंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहरायेंगे, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे. उनके इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वो पूर्णिया से चुनाव लड़ने और जीतने की ठान ली है.
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp