Parish : पेरिस से बड़ी खबर आयी है. भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने खारिज कर दी है. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस दायर किया था. जान लें कि इसकी सुनवाई पूर्व में हो चुकी शी, लेकिन फैसला सुनाने की तिथि लगातार टल रही थी.
STORY | Vinesh Phogat’s appeal against Olympic disqualification rejected by CAS
READ: https://t.co/KrwH0aoOZZ#Olympics2024WithPTI #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/AapJJjd7Q2
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2024
पहले फैसला 13 अगस्त को आने की बात कही गयी थी
मगर आज बुधवार, 14 अगस्त को अचानक फैसला आ गया कि विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी गयी है. उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. बता दें कि पहले फैसला 13 अगस्त को आने की बात कही गयी थी. फिर खबर आयी कि फैसला 16 अगस्त को आयेगा. मगर फैसला 14 को ही आ गया.
विनेश ने 6 अगस्त को 3 मैच खेल कर फाइनल में प्रवेश किया था
पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 6 अगस्त को लगातार 3 मैच खेले और 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में प्रवेश किया. यानी उनका सिल्वर मेडल पक्का था. गोल्ड मेडल के लिए 7 अगस्त की रात को मैच होना तय था, लेकिन उसी दिन सुबह विने डिस्क्वालिफाई कर दी गयी, क्योंकि मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया.
विनेश की ओर से CAS में केस दर्ज कराया गया था
इसके बाद विनेश की ओर से CAS में केस दर्ज करा कर मांग की गयी कि उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलने की अनुमति मिले. लेकिन CAS ने नियमों का हवाला देते हुए विनेश यह मांग खारिज कर दी. इसके बाद विनेश ने अपील की किउन्हें इस इवेंट में सिल्वर मेडल मिलना चाहिए. यह अपील भी आज बुझवार को खारिज कर दी गयी