Search

पटमदा : टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर ग्यारह हजार वोल्ट खंभे के ऊपर गिरा पेड़

Patamda (Mithilesh Tiwari) : बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में बसे पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में आंधी ने रात भर काफी तबाही मचाई है. रात भर की बारिश और आंधी से जहां कई कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है. वहीं, कई स्थानों पर सड़क किनारे बड़े पेड़ों के गिरने से कई प्रकार के नुकसान होने की भी जानकारी मिल रही हैं. टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर सिद्धु कान्हु चौक के पास सड़क किनारे लगा बड़ा पेड़ ग्यारह हजार वोल्ट तार के खंभे के ऊपर गिर गया है, जिससे खंभा भी सड़क की तरफ झुक गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/tata-patamda.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-due-to-incessant-rains-life-is-disturbed-roro-river-is-in-spate/">चाईबासा

: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रोरो नदी उफान पर

तूफान शुरू होते ही बिजली गुल

पटमदा निवासी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि रात भर हुई आंधी तूफान से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तूफान के शुरू होते ही रात से ही बिजली गुल है. इस कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं, विशेष कर मोबाइल चार्ज करने के साथ-साथ कई समस्याएं आ रही हैं. ग्रामीण इलाकों में कच्चे घर के दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं व कई घरों के छप्पर भी उड़ गए हैं. कई स्थानों पर गांवों के पहुंच पथ की स्थिति भी दयनीय बनी हुई हैं. किसानों को खेती कार्य में भी काफी मुश्किल हो रही है. कामकाजी लोग भी बारिश के कारण घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, बच्चे भी स्कूल जाने से वंचित हैं. साथ ही दुकानदार भी दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार करते दिख रहे हैं. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-trees-fell-in-various-areas-due-to-strong-wind-and-rain-power-supply-also-stalled-since-night/">किरीबुरू

: तेज हवा-बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में गिरे पेड़, रात से बिजली आपूर्ति भी ठप
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp