Search

DC के निर्देश पर कोविड सेंटर में पेयजल मिलने से मरीजों को मिली राहत

Dhanbad: धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर रविवार को एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक स्थित कोविड सेंटर में जलापूर्ति की समस्या का समाधान किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जानकारी मिली की एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक स्थित कोविड केयर सेंटर में बोरिंग से टंकी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे कारण पूरी बिल्डिंग में जल की समस्या हो गई है. मरीजों को परेशानी हो रही है.

इसे देखते हुए जल्द ही पेयजल का प्रबंध किया गया. साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बोरिंग की जांच कर जल्द ही समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया. जांच में पता लगा कि बोरिंग से जल की आपूर्ति फिलहाल में संभव नहीं है. इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.

स्थायी समाधान होगा

कहा कि उस बिल्डिंग में 1 से 2 दिनों के अंदर जलापूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा. साथ ही किसी और अस्पताल में ऐसी समस्या होने पर उसका भी समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों को उचित चिकित्सा व्यवस्था और अन्य सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. इसके लिए पूरी टीम लगी है.

Follow us on WhatsApp