Search

पटना : आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने आयुषी संग लिये सात फेरे, तस्वीरें आई सामने

Patna: बाहुबली आनंद मोहन के बेटे व आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी देहरादून में धूम-धाम से हुई. जिसकी तस्वीरें सामने आई है. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. वहीं कई तस्वीरों में परिवार के लोग भी दिखाई दिये. शादी में आनंद मोहन ने मेहमानों का स्वागत शाही अंदाज में किया. बिहार">https://lagatar.in/patna-chetan-anand-son-of-bahubali-anand-mohan-will-get-married-on-may-4/">बिहार

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-53.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि 24 अप्रैल को पटना में चेतन आनंद की सगाई हुई थी. जिसमे मुख्यमंत्री नीतश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन आनंद ने आयुषी सिंह को अंगूठी पहनाई थी. वहीं बेटे की शादी को लेकर आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. बाद में बिहार सरकार ने नियम में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया. इसे भी पढ़ें: रूस">https://lagatar.in/russias-revenge-bombs-rained-in-kharsen-ukraine-21-people-died-48-injured/">रूस

का बदला, यूक्रेन के खारसेन में बमों की बरसात की, 21 लोगों की मौत, 48 घायल
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp