Patna: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि समय की मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कड़ा कानून बने, जो पूरे देश में और सभी धर्म के लोगों पर लागू हो.
‘आबादी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश की आबादी के सुरसा के मुंह की तरह बढ़ने की बात कहते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कानून की वकालत की. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि समय की मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कड़ा कानून बने, जो पूरे देश में और सभी धर्म के लोगों पर लागू हो. बीजेपी नेता ने कहा कि इस तरह के कानून की मांग संसद से सड़क तक उठानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक ने पनीरसेल्वम को पार्टी से हटाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़
10-10 बच्चे पैदा करना विकृत मानसिकता- गिरिराज
बेगूसराय लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. हमारी आबादी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है. दस-दस बच्चे पैदा करने वाली विकृत मानसिकता पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों में भारत आर्थिक प्रगति की रफ्तार में चीन से पिछड़ गया, लेकिन जनसंख्या वृद्धि में अपने पड़ोसी देश से आगे निकल गया.
नीतीश कुमार के विचार से विपरीत
गिरिराज सिंह की टिप्पणी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार के बिल्कुल विपरीत है, जिनकी पार्टी जेडीयू राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी है. नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानूनी रास्ता अपनाए जाने के कदम को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने बिहार का हवाला दिया है, जहां महिलाओं की शिक्षा में वृद्धि के साथ प्रजनन दर में गिरावट देखी गई है.
इसे भी पढ़ें-पटना: बिहार विधानसभा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेन्द्र मोदी
[wpse_comments_template]