
पटना : यातायात नियमों का किया उल्लंघन, तो डाक से सीधे घर पहुंचेगा ई-चालान

Patna : अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे तो बिहार पुलिस ई-चालान डाक के जरिये सीधे आपके घर में भेज देगी. अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) यातायात सुधांशु कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पंजीकृत डाक के जरिये ई-चालान भेजने की व्यवस्था हाल ही में पटना में शुरू की गयी है. कहा कि सभी जिलों में इसको लागू करने के लिए यातायात पुलिस को पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले वाहन चालकों को एसएमएस के जरिये ई-चालान भेजा जाता था. लेकिन उल्लंघनकर्ता बार-बार नंबर बदलते हैं, जिसकी वजह से यह व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही थी. इसकी वजह से बिहार पुलिस ने डाक के जरिये चालान भेजने का फैसला किया.