Patna: बिहार की राजनीति आनेवाले दिनों में और दिलचस्प होगी. इस बात का संकेत आज मुकेश सहनी के साथ विधान परिषद के लिए नोमिनेशन करने आये शाहनवाज हुसैन की बातों से मिल गया. नोमिनेशन के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला है. नीतीश कुमार बड़े भाई की तरह हैं. विधान परिषद की जिम्मेवारी को भी बखूबी निभाऊंगा. मैं बाहर से नहीं आया मैं यहीं का हूं. यहीं रहकर काम करुंगा. इसे भी देखें- आज एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए नोमिनेशन करने पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नोमिनेशन के लिए पहुंचे. इस दौरान सुशील मोदी भी थे. उन्होंने दोनों एनडीए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी. सुशील मोदी ने कहा कि शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी को बहुत बधाई. मुकेश सहनी मंत्री बनकर और शाहनवाज हुसैन एमएलसी बनकर सेवा करेंगे. दोनों की जीत सुनिश्चित है. सीमांचल शाहनवाज हुसैन का कार्यक्षेत्र रहा है. सीमांचल कोसी क्षेत्र में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा. सुशील मोदी नोमिनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए. वैसे, वे अपने निजी कार्यक्रम की वजह से निकले थे. इसे भी पढ़ें-किसानों">https://lagatar.in/farmers-warning-the-movement-will-intensify-from-january-1-rally-in-patna-on-29th/13139/">किसानों
की चेतावनी : 1 जनवरी से और तेज होगा आंदोलन, 29 को पटना में रैली

पटना: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद के लिया किया नोमिनेशन
