Patna: बिहार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग काम के प्रति लापरवाही करनेवाले संविदा अमीनों के खिलाफ सख्त है. इसी क्रम में विभाग ने 19 अमीनों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें 16 जिले के अमीन शामिल हैं. विभाग ने इन सभी अमीनों को उनके अंचलों से हटाकर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में योगदान देने के लिए कहा है. इनको तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए सभी सोलह जिलों के जिलाधिकारियों को विभाग द्वारा पत्र लिखा गया है. यह पत्र सहायक निदेशक भू-अर्जन राकेश कुमार ने लिखा है.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों ने पीएम मोदी से लगायी वतन वापसी की गुहार
अमीनों को सरजमीनी सेवाओं के लिए रखा गया है
बता दें कि इन संविदा अमीनों को सरजमीनी सेवाओं के लिए रखा गया है. इसमें दखल-दहानी, ऑपरेशन बसेरा, जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, लोक भूमि से अतिक्रमण हटाना और भूमि मापी का काम आता है. अमीनों को इसे करने बाद इसकी रिपोर्ट अंचलों द्वारा अपलोड की जाती है. इसके लिए विभाग द्वारा एमआईएस यानी मंथली इंवेंटरी सिस्टम बनाया गया है. विभाग द्वारा जब समीक्षा की गयी तो कई अमीनों का कार्य जीरो पाया गया. जबकि उस महीने का मानदेय दिया गया था. ऐसे में बिना काम के वेतन लेने वाले अमीनों पर विभाग ने कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, झारखंड में दिखेगा असर, बारिश की संभावना
[wpse_comments_template]