Patna: कोरोना से लड़ने के लिए बिहार सरकार ने कमर कस ली है. इसके तहत अब साठ साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए टीम तैयार हो गयी है. सोमवार से यानी आज से 60 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी. बूस्टर डोज ऐसे समय में दी जा रही है, जब तीसरी लहर शुरू हो गयी है. बूस्टर डोज लेने के बाद वे और सुरक्षित हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से देश में बिगड़ रहे हालात, मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक
हेल्थ केयर वर्कर भी लेंगे बूस्टर डोज
इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्करों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी. बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी, जो दूसरी खुराक लेने की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे कर लिए हैं. इसमें हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंटलाइन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) भी शामिल होंगे. जिसके लिए लेना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. बूस्टर डोज के लिए कोविड पोर्टल सिस्टम से लाभार्थी को एसएमएस भी भेजा जाएगा. ताकि वे इसके लिए तैयार रहें. इसके लिए पंजीकरण और अप्वांइटमेंट ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों जगह उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें- CoWIN पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर
[wpse_comments_template]