LagatarDesk: Paytm ने Personal Loan सर्विस लॉन्च की है. इसकी मदद से ग्राहक को सिर्फ दो मिनट में लोन मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि इसकी मदद से आप 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. साथ ही इस नये सर्विस की मदद से ग्राहक साल के 365 दिन और 24 घंटे चालू रहेगी. Paytm को लोन देने के लिए फंडिंग बैंक और NBFC करेगी.कंपनी ने बताया कि इस तरह के Instant Personal Loan सर्विस की माध्यम से ग्राहक अब आसानी से पर्सनल लोन ले सकेंगे. कंपनी ने बताया कि इसकी मदद से सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय में ग्राहक लोन ले सकेंगे.
इसे भी पढ़े:अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दुखी, कहा, नेता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें
छुट्टियों में भी ले सकेंगे लोन
Paytm की इस नयी सर्विस का लाभ आप सार्वजनिक छुट्टी में भी उठा सकते हैं. Paytm ने कहा कि हमारी यह नयी सर्विस से नौकरी पेशा वालों, छोटे व्यापारियों और पेशेवरों को लोन लेने में मदद करेगी. लोगों के लिए लोन लेना आसान हो जायेगा. कंपनी ने कहा कि Paytm एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) की टेक्नोलॉजी पार्टनर है. लोन देने का काम NBFC और बैंकों द्वारा किया जायेगा.
इसे भी पढ़े:जांच में मिली गड़बड़ी : सीसीएल के ओसीपी में नहीं है बिजली कनेक्शन, डीजी सेट से चला रहे काम
छोटे शहरों और कस्बों के ग्राहकों को मिलेगा फायदा
कंपनी के अनुसार, इस लोन सर्विस से छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. बैंकों तक जाने में असमर्थ लोगों के लिए कंपनी ने पूरी लोन प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट को भी ऑनलाइन ही भेजना होगा.
इसे भी पढ़े:RBI ला रही है 6 तरह की पेमेंट वॉलेट, अपनी आवाज के जरिये कर सकेंगे अब भुगतान
लोन प्रोसेस होगा सरल
कंपनी का कहना है कि यह लोन प्रोसेस इतना सरल है कि 2 मिनट से भी कम समय में लोन मिल जायेगा. Paytm के टेक प्लेटफॉर्म में यह सुविधा बनायी गयी है. New Instant Personal Loan scheme के तहत छोटे व्यापारियों, वेतनभोगी व्यक्तियों, छोटे व्यापारियों को 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े:रांची DIG समेत 6 DIG के पद खाली, दो चल रहे अतिरिक्त प्रभार में
10 लाख लोगों तक लोन पहुंचाने का मकसद
Paytm ने कहा कि लोन चुकाने के लिए 18 से 36 महीने तक का समय तय किया गया है. लोन की कितनी EMI दी जायेगी, इसका फैसला भी लोन चुकाने के समय पर ही तय होगा. कंपनी ने इस सेवा के लिए कई बैंकों और NBFC के साथ साझेदारी की है. आप अपने Paytm अकाउंट से ही अपने लोन अकाउंट भुगतान कर सकते हैं. कंपनी का मकसद अपनी इस नयी सेवा के माध्यम से 10 लाख लोगों तक पहुंचने का है.
इसे भी पढ़े:CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में