Search

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने चीन के डेटा लीक करने के आरोपों को नकारा

LagatarDesk : पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ दिन पहले चीनी कंपनियों को डेटा लीक करने और कंपनी में चीन की कुछ फर्मों की भी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी का आरोप लगा है. जिसके बाद आरबीआई ने पेटीएम पर कड़ी कार्रवाई की थी और नये ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब जाकर कंपनी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कंपनी ने चीनी संस्थाओं को डेटा लीक करने के आरोपों को खारिज किया है.

पेटीएम बैंक ने डेटा लीक होने के सभी दावों को किया खारिज

कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि Bloomberg की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक चीनी फर्म को डेटा लीक कर रहे हैं. जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने आगे बताया कि यह पूरी तरह से देश में बना बैंक है और यह आरबीआई के डेटा लोकेलाइजेशन रूल्स को फॉलो करता है. पेटीएम पेंमेंट्स बैंक के सभी डेटा देश में ही है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/11-districts-of-jharkhand-are-corona-free-know-which-districts-have-how-many-patients/">झारखंड

के 11 जिले कोरोना मुक्त, जानें किन जिलों में हैं कितने मरीज

Bloomberg की रिपोर्ट में डेटा लीक का किया गया था दावा

दरअसल Bloomberg की रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक चीनी संस्थाओं को डेटा लीक कर रही है. हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि चीन के साथ किस तरह के डेटा को शेयर किया जा रहा था. RBI गाइडलाइन के अनुसार, सभी पेमेंट कंपनियां जो देश में ऑपरेट होती हैं उन सभी का ट्रांजैक्शन डेटा लोकल सर्वर पर स्टोर होना चाहिए. लेकिन Bloomberg की रिपोर्ट में बताया गया था कि पेटीएम के केस में ऐसा नहीं है. इसे भी पढ़े : साढ़े">https://lagatar.in/rims-server-stalled-for-seven-and-a-half-hours-long-queue-at-registration-counter/">साढ़े

सात घंटे तक ठप रहा रिम्स का सर्वर, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी लंबी कतार

आरबीआई के एक्शन के बाद इश्यू प्राइस से 70 फीसदी लुढ़के शेयर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट और आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को भी बीएसई पर कंपनी के शेयर 13.25 फीसदी टूटकर 672.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. जो लिस्टिंग के बाद से सबसे निचला स्तर है. वहीं एनएसई पर पेटीएम के शेयर 13.29 फीसदी की गिरावट के साथ 672 रुपये के लेवल पर आ गया. यह इश्यू प्राइस से करीब 69 फीसदी कम है. इसे भी पढ़े : कस्तूरबा">https://lagatar.in/government-will-take-decision-on-adjustment-of-teachers-of-kasturba-gandhi-residential-schools-jagarnath-mahato/">कस्तूरबा

गांधी आवासीय स्कूलों के शिक्षकों के समायोजन पर फैसला लेगी सरकार- जगरनाथ महतो

आज भी पेटीएम के शेय़र लाल निशान पर कर रहे ट्रेड

आज भी पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी है. बीएसई पर पेटीएम के शेयर में 7.33 फीसदी की गिरावट के साथ 625.35 के स्तर पर खुला था. जबकि एनएसई पर पेटीएम के शेयर 6.52 फीसदी की गिरावट के साथ 630.80 के लेवल पर शुरू हुआ था.. लिस्टिंग के बाद से अबतक निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp