Kathara : बकरीद को लेकर बेरमो थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने लोगों से शांति पूर्वक बकरीद मनाने की अपील की . इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई. कहा गया कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल की तैनात की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी.असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी.यह भी कहा गया कि कहीं भी कोई अफवाह फैलती है तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें.
इसे भी पढ़ें-पहली">https://lagatar.in/womens-football-league-organized-for-the-first-time-in-ranchi-inauguration-on-june-20-19-teams-taking-part/">पहली
बार रांची में महिला फुटबॉल लीग का आयोजन, 20 जून को उद्घाटन,19 टीमें ले रही हिस्सा
बार रांची में महिला फुटबॉल लीग का आयोजन, 20 जून को उद्घाटन,19 टीमें ले रही हिस्सा
[wpse_comments_template]