Pirtand(Giridih): पीरटांड़ के विभिन्न नदी घाटों से अवैध बालू खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध हरलाडीह ओपी पुलिस ने 23 अप्रैल को छापामारी अभियान चलाकर दो बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है. पीरटांड़ के विभिन्न बालू घाटों से बालू माफिया अवैध खनन कर धनबाद में ऊंचे दामों पर बेच देते हैं. रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर बराकर नदी से अवैध बालू लेकर नावाडीह, घोरबाद, पालगंज, खुखरा, हरलाडीह से निकलते है. बालू लदे ट्रैक्टर से कई बार हादसे भी हो चुके हैं. ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply