Pirtand(Giridih): पीरटांड प्रखंड संसाधन केंद्र में 20 अप्रैल को शिक्षकों ने बैठक कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरना के शिक्षकों पर असमाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार व जानलेवा हमला किए जाने पर चर्चा की. खुखरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. निर्णय लिया गया कि अगर 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. तो शिक्षक शिक्षक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर प्रमोद सिंह, बबन सिंह, रामकिंकर उपाध्याय, संतोष कुमार मंडल, बिनोद महतो, रोहित ठाकुर, भगत राम महतो, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पीरटांड़ : माओवादियों के बंद का दिखा मिलाजुला असर
Leave a Reply