Search

कोविड जांच के लिए सैंपल लेने में देरी से नाराज लोगों ने रिम्स ट्रामा सेंटर में किया हंगामा

Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान "रिम्स" के ट्रामा सेंटर में कोरोना जांच के लिए आए लोगों ने उस वक्त हंगामा करने लगे जब यहां पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण आए हुए लोगों का सैंपल नहीं लिया जा रहा था. कोरोना जांच के लिए आए हुए लोगों का कहना है कि 3 से 4 दिन पहले जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. बावजूद इसके यहां पर कोई जिम्मेवार कर्मचारी सैंपल नहीं ले रहा है.

अत्याधिक भीड़ के कारण रिम्स ट्रामा सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कोविड जांच के लिए आए हुए लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. [caption id="attachment_45730" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/8f2e3b24-d7df-4558-a756-c1dc771b6b48.jpg"

alt="Lagatar" width="600" height="400" /> कोरोना जांच जरूरी, लेकिन अव्यवस्था के बीच कैसे होगी जांच[/caption] रिम्स ट्रामा सेंटर में आए हुए लोगों ने कहा कि कोरोना जांच कराना जरूरी है. कई लोगों में कोरोना के लक्षण हैं. जिसकी पुष्टि के लिए जांच कराने रिम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है.

बैकलॉग के कारण रिम्स में हर रोज 100 लोगों का लिया जा रहा सैंपल

रिम्स ट्रामा सेंटर में हर रोज 100 संदिग्धों का ही कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. इसमें 50 आरटी-पीसीआर और 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. वहीं रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि रिम्स में सैंपल बैकलॉग होने के कारण सैंपल कलेक्शन की संख्या को कम किया गया है. उन्होंने कहा है कि इस बाबत रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक से बातचीत हुई है. जल्द ही कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों से बात कर सैंपल जांच की रफ्तार बधाई जाएगी. https://english.lagatar.in/10-circle-officers-transferred-three-will-continue-in-the-current-post/45657/

https://english.lagatar.in/khuti-police-disclosed-blind-murder-case-wife-was-murdered/45708/

https://english.lagatar.in/examination-will-be-held-for-the-appointment-of-assistant-engineer-from-9-to-11-april/45680/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp