Search

टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Lagatar Desk: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपना पहला उमराह कंप्लीट कर लिया है. वह सोशल मीडिया पर लगातार मक्का से तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. एक तरफ उनके उमराह करने से फैंस काफी खुश हैं तो वहीं एक्ट्रेस की बुरी तरह ट्रोलिंग भी हो रही है. 22 मार्च 2023 को हिना खान ने अपने परिवार के साथ मक्का में उमराह किया. एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस को व्हाइट कलर के सूट और हिजाब में भाई और मां के साथ पोज देते हुए देखा गया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मक्का से एक रील भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “पहला उमराह मुकम्मल. अल्लाह हमारी इबादत को कबूल करे.”
https://www.instagram.com/p/CqDB_3Yo_Z2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CqDB_3Yo_Z2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना के उमराह करने पर उनके फैंस काफी खुश हैं, लेकिन कुछ लोग उनसे काफी नाराज भी हैं. लोग हिना खान को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि वह रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस आउटफिट पहनती हैं. एक यूजर ने कहा, “मक्का मदीना आप जैसे लोगों के लिए नहीं है. छोटे-छोटे कपड़े पहनकर इंडस्ट्री में काम करने के बाद मक्का मदीना जाए पाप धुलने के लिए.” एक अन्य ने कहा, “इसे कहते हैं 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज. रॉकी को भी ले जाती.” एक नेटिजन ने कमेंट किया, “क्या मतलब पूरे साल में मॉडल बनती फिर रही थी, फिर एक दिन इबादत की ख्वाहिश हो गई.”
https://www.instagram.com/reel/CqDmK1RI9St/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CqDmK1RI9St/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

कई लोग एक्ट्रेस को मक्का में रील बनाने के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कहा, “वहां पर भी टिकटॉक? हद है. वैसे गुनाहों की माफी मांग लो तन्हाई में अल्लाह कबूल कर लें शायद.” एक यूजर ने कहा, “पूरी तरह जाओ, मजाक मत बनाओ.” इस तरह लोग हिना को जमकर ताने मार रहे हैं और यहां तक कि कुछ लोग उन्हें इंडस्ट्री को छोड़ने की हिदायत भी दे रहे हैं. इसे भी पढ़ेंदक्षिण">https://lagatar.in/south-superstar-ram-charans-cousin-niharika-konidela-to-get-divorced/">दक्षिण

सुपरस्टार राम चरण की कजिन निहारिका कोनिडेला का होने वाला है तलाक ?
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp